July 27, 2024

शीतल पेयजल उपलब्ध कराना एक पुनीत एवं सराहनीय कार्य-एडीएम वाटर कूलर का लोकार्पण, शिविर में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में मलबा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक बंसल के पिता बीएन बंसल की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कलैक्ट्रेट परिसर स्थित श्री शंकर सहाय‌ सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्यामलता आनंद के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने सभागार में डा. मयंक बंसल द्वारा प्रदान किए गए वाटर कूलर का लोकार्पण भी किया।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्यामलता आनंद ने बार एवं बेंच के सम्बन्धों को मधुर बताते हुए कहा कि भीषण गर्मी में वाटर कूलर के माध्यम से शीतल पेयजल उपलब्ध कराना एक पुनीत एवं सराहनीय कार्य है, उन्होंने कहा कि कलैक्ट्रेट परिसर में भी एक वाटर कूलर स्थापित किया जाना चाहिए जिससे आने वाले वादकारियों व अन्य लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत की अध्यक्षता, सचिव छोटे लाल वर्मा, वरिष्ठ सदस्य राजेश चौरसिया के संचालन में आयोजित शिविर में डा प्रतिभा बंसल, डॉ मयंक बंसल, डाइटीशियन ऋतु बंसल ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हरेंद्र यादव, डॉ बृजेन्द्र सिंह आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक पटैरिया, संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, वरिष्ठ सदस्य अरविंद सक्सेना, राजेश चौरसिया, मोहन प्रकाश खरे, नरेन्द्र अग्रवाल , कनिष्ठ सदस्य अमित पचौरी, समीर तिवारी, पूर्व सचिव केपी श्रीवास्तव, प्रमोद शिवहरे,अजय मिश्रा (पिंटू) संजय साहनी, शिवकुमार निगम, गोविन्द सोनी, सरदार वीर‌ सिंह, दीपक सेन आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें