July 27, 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी0एम0 किसान) योजना में पंजीकरण व ई० के०वाई०सी० करायें 31 मई तक

झांसी। उप सम्भागीय कृषि अधिकारी मऊरानीपुर श्रीमती डिम्पल केन ने अवगत कराया है कि पी०एम० किसान पोर्टल पर सभी पंजीकृत किसान अपना पी०एम० किसान पंजीकरण व ई० के०वाई०सी० अवश्य करा लें। सभी जल्द से जल्द ekyc CSC सेंटर या अपने मोबइल से यदि आपके आधार मे मोबाइल नम्बर लिंक हो तो आप ekyc खुद कर सकते है। ध्यान ekyc ना होने के कारण आपकी पीएम किसान सम्मान निधि कीअगली क़िस्त नहीं आएगी। EKYC की अन्तिम तारीख 31मई 2022 है। यदि ekyc करने मे कुछ समस्या आये तो अपने गांव के कर्मचारी या कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है। ई-केवाई0सी0 (eKYC) सत्यापन की प्रक्रिया मोबाइल/कम्प्यूटर पर ओ०टी०पी० आधारित सत्यापन प्रक्रिया। पी०एम०किसान पोर्टल पर जाये। ई-के0वाई०सी० ( eKYC ) आप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर प्रदर्शित ” कैप्चा ” का विवरण दर्ज करें। • अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करें। आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करने पर आपके मोबाइल पर एक ओ०टी०पी० आयेगा, ओ०टी०पी० दर्ज करें, ओ०टी०पी० सत्यापन हेतु सबमिट (Submitt) बटन दबाये। “e KYC is successfully Submitted” मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। यदि आपका ई०के०वाई०सी० ( eKYC ) पहले से ही हो चुका है तो “ eKYC is already done” का मैसेज दिखेगा। बायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया: आपके निकटतम जन सेवा केन्द्र पर यह सुविधा उपलब्ध है।जिन किसानों के मोबाइल नम्बर आधार पंजीकृत नहीं है अथवा सत्यापन करते समय ओ०टी०पी० नहीं आ रहा है वह जन सेवा केन्द्र पर जाकर बायोमैट्रिक सत्यापन करायें।ई-के0वाई०सी० ( eKYC ) आप्शन पर क्लिक करें।बायोमौट्रिक सत्यापन हेतु “Finger” आप्शन चयन करें।पी0एम0 किसान पोर्टल पर पंजीकृत आधार संख्या दर्ज करें। स्क्रीन पर प्रदर्शित ” कैप्चा ” दर्ज करें। “Capture for ekyc” दबाये। पुनः आधार संख्या दर्ज करें। मोबाइल नम्बर दर्ज करने के उपरान्त बायोमैट्रिक मशीन पर ऊंगली दबाये। सफलता पूर्वक सत्यापन के बाद ” eKYC is Successfully Submitted” प्रदर्शित होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें