July 27, 2024

आपसी सौहार्द्व व सद्भावना के साथ मनाये त्यौहार : कमिश्नर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की संख्या घटाने तथा ध्वनि तीव्रता कम करने का अनुरोध

झांसी। सर्वधर्म कमेटी की बैठक कमिश्नरी सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने सभी धर्मगुरुओं से अनुरोध किया कि एक दूसरे का सहयोग कर आपसी सौहार्द्व एवं सदभावना के साथ मिलकर त्यौहारों को मनाये और झांसी के गंगा-जमुनी तहजीब को बनाये रखे। उन्होने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों के सम्बन्ध में अनुरोध किया कि यदि संख्या 01 से अधिक है तो उसे कम करें और इन लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता/आवाज इस प्रकार से रहे कि उनकी आवाज उस धार्मिक स्थल के परिसर तक ही सीमित रहे। इससे आस-पास के लोगों को ध्वनि प्रदूषण/तीव्रता से कोई परेशानी न हो। शासन के निर्देशानुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में आयोजित बैठक में हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मो के धर्मगुरुओं द्वारा मण्डल/जिला प्रशासन को आश्वत किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अवश्य अनुपालन करेंगे।बैठक में डीआईजी श्री जोगेन्दर कुमार ने सम्बोधित करते हुये कहा कि विगत वर्षो से झांसी के निवासियों द्वारा आपसी सौहार्द्व से मिलजुल कर त्यौहार मनाते आये है, उसी को बरकरार रखने की जरुरत है। एसएसपी श्री शिवहरी मीणा ने भी सभी धर्मगुरुओं से लाउडस्पीकरों की संख्या घटाने तथा ध्वनि तीव्रता कम करने का अनुरोध किया गया।बैठक में डीआईजी जोगेन्दर कुमार, एसएसपी शिवहरी मीणा, अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, हिन्दुधर्म के आचार्य हरिओम पाठक, आचार्य विनोद चतुर्वेदी, पं0कैलाश नारायण पाठक, विश्व हिन्दु परिषद के विनोद अवस्थी, मण्डल धर्माचार्य लल्लन महाराज, मुरली मनोहर मन्दिर के विष्णु गोपाल, अंचल अडजरिया, मुस्लिम धर्म के शहर काजी साबिर कासमी, मो0हासिम, शिया धर्मगुरु, ईदगाह के इब्राहिम, सीपरी गुरुद्वारा के मुख्यग्रन्थी ज्ञानी मोहिन्दर सिंह, गुरुविन्दर सिंह, दिलबाग सिंह, झोकनबाग गुरुद्वारा के ज्ञानी बलवीर सिंह, सरबजीत सिंह, गुरुद्वारा नगरा के अमनदीप सिंह, इन्द्रपाल सिंह, सर्वधर्म सद्भाव समिति के सचिव फादर सदानन्द, सिटी चर्च के राजेन्द्र सिंह, पीटर, साधु सुन्दर सिंह, गौसेवा समिति के सियाराम, शरण चतुर्वेदी सहित सभी धर्मो के प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें