July 27, 2024

जनपद पुलिस की दिखी पूर्ण मुस्तैदी आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत “बलवा ड्रिल” कर हल्के बल प्रयोग का कराया गया अभ्यास

झांसी। शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण की रिहर्सल कराई गई। साथ ही त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए गए।शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में प्रातः कालीन परेड में आगामी त्यौहारो ईद एवं अक्षय तृतीय के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में उपस्थित समस्त पुलिस बल के द्वारा दंगा नियंत्रण ड्रिल/बलवा ड्रिल के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया। ड्रिल में समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त शाखा प्रभारी तथा पुलिस में नियुक्त समस्त अधि0/कर्म0गण ने प्रतिभाग किया।

ड्रिल के दौरान विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन के साथ का परीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा सभी दंगा नियंत्रण उपकरणो से सुसज्जित होकर विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया तथा बताया गया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में अपने साथ रखे।शुक्रवार को पुलिस लाइन झांसी में “दंगा नियंत्रण ड्रिल” के अभ्यास के दौरान विभिन्न पार्टियाँ बनायीं गयी जिसमें 1- स्थानीय अभिसूचना इकाई पार्टी 2- नागरिक पुलिस (सिविल पुलिस), 3- घुड़सवार पार्टी 4- फायर सर्विस पार्टी 5- अश्रु गैस पार्टी 6- लाठी पार्टी 7- फायरिंग पार्टी 8- रिजर्व पार्टी 9- फर्स्ट एड पार्टी एवं 10- वीडियो ग्राफी पार्टी तथा बलवाई (दंगाई) पार्टी को बनाया गया तथा क्रमवार तरीके से रिहर्सल करते हुए बलवाई पार्टी को समझाने के उपरांत न मानने पर दंगा के दौरान न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए विधिक प्रावधानों को समझाया गया एवं सभी प्रकार के उपकरणों को चलवाकर अभ्यास कराया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें