July 26, 2024

झांसी पुलिस की मिली बड़ी सफलताएं, विवाह घरों में चोरी करने वाले गैंग सहित वारंटी तथा अपहृत बरामद, मासूम बच्चों को खरीद कर कराते थे चोरी

झांसी। बुधवार का दिन झांसी पुलिस के लिए गुड डे बनकर आया। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी की कोतवाली पुलिस ने एक अपहृत, वारंटी तथा सदर बाजार थाना पुलिस ने विवाह घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर सीपरी बाजार स्थित मिड वे विवाह घर में हुई चोरी की घटना तथा सदर बाजार में एक विवाह घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। खुलासा चौंकाने वाला होगा पकड़े गए किशोर ने बताया की चोरी कराने वाला गिरोह मासूमो को लाख दो लाख में खरीद कर चोरी कराते थे।जानकारी के मुताबिक थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित मिडवे विवाह घर में गत दिनों हुई जेवरात से भरे बैग की चोरी की तथा सदर बाजार में एक विवाह घर में हुई जेवरात से भरे बैग की चोरी की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लेकर खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर सदर बाजार थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर अपने पुलिस बल के साथ विवाह घरों में चोरी करने वाले गैंग की सुरागरसी में लगे थे। तभी सूचना मिली की एक किशोर मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी झांसी होटल तिराहे पर विवाह घर में चोरी करने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में किशोर ने बताया की उससे एक गिरोह के सदस्य चोरी करवाते है और सारा पैसा और जेवरात लेकर भाग जाते है। पूछताछ में उसने बताया की सीपरी बाजार स्थित मिडवे विवाह घर और सदर बाजार स्थित विवाह घर में बैग उसी ने चोरी किए थे। पुलिस ने उसके कब्जे से सात हजार 20 रुपए तथा सीपरी बाजार मिडवे विवाह घर से चोरी किया गया खाली बैग बरामद कर लिया। किशोर ने बताया की उसके मां बाप नही है, चोरी कराने वाला गिरोह हम जैसे बच्चों को लाख दो लाख में रिस्तेदारो से खरीद कर लाते है और चोरी करवाते है उसे उसकी चाची से गिरोह के सदस्य डेढ़ लाख में खरीद कर लाए थे। घटना की अंजाम देने के बाद गैंग के लोग माल लेकर इन्हे छोड़ कर भाग जाते है। पुलिस किशोर के बताए गए आधार पर उस गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही। वही कोतवाली थाना पुलिस ने सूखे खा खिड़की निवासी अनिल प्रजापति तथा गोविंद दास को न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। वही कोतवाली पुलिस ने अपहृत हुई किशोरी को मिशन शक्ति अभियान के तहत सकुशल बरामद कर लिया। वहीं रक्सा थाना पुलिस ने मारपीट के आरोप में फरार चल रहे शातिर अपराधी मोंटी यादव निवासी डागरवा को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें