July 27, 2024

कैमरे की एक क्लिक से निकली लाजवाब फोटो से सब का मन मोहने वाले साहनी जी का निधन, शोक की लहर

झांसी। पत्रकारिता के क्षेत्र में फोटोग्राफी का लोहा मनवाने वाले और यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग में छात्रों को फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी सिखा कर उन्हे पत्रकारिता जगत में ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने वाले सतीश साहनी जी 73 वर्ष की आयु में अब इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए, उनके निधन की खबर से पूरे पत्रकार जगत और विश्विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।शहर क्षेत्र के गुसाई पुरा मोहल्ला निवासी सतीश साहनी फोटो ग्राफी के जादूगर थे। उन्होंने प्रेस फोटो ग्राफी के रूप में 1980 में दैनिक भास्कर में कार्य किया और उनके द्वारा खींची गई फोटो जब अखबार में प्रकाशित होती थी और जब पाठक फोटो देखते थे तो पाठक के मुंह से सिर्फ एक ही शब्द निकलता था वाह क्या लाजवाब फोटो है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े समाचार पत्रों में भी अपनी फोटोग्राफी का योगदान दिया। वर्तमान में वह विश्विद्यालय विभाग के पत्रकारिता विभाग में लेकचरार के पद पर कार्यरत थे। रविवार की दोपहर अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उन्हे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह वह सभी साथियों का साथ छोड़ कर दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। सतीश साहनी की उम्र 73 वर्ष थी। उनके निधन की खबर से पूरे विश्विद्यालय और पत्रकारिता क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सतीश साहनी जी के पुत्र प्रभात साहनी जी भी वर्तमान में पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान दे रहे है। सतीश साहनी जी की अंतिम यात्रा उनके निज निवास से आज दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बड़ागांव गेट बाहर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें