July 27, 2024

दबंग क्रेशर संचालक की गुंडई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने एसएसपी के पास पहुंचा परिवार


झांसी। अवैध रूप से चल रहे क्रेशर के दबंग संचालक के खिलाफ चार दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित परिवार आज एसएसपी के पास पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
पत्रकार मिलन परिहार की पत्नी साधना ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया बीते चार दिन पूर्व गुरसराय स्थित अवैध रूप से चल रहे क्रेशर पर ब्लास्टिंग की सूचना पर उसके पति मिलन पहुंचे थे। जहां क्रेशर संचालक ने योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ मारपीट कर सामाजिक छवि धूमिल करने के लिए फर्जी तरीके की घटना बनाकर वीडियो वायरल किया और पुलिस से सांठगांठ कर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। साधना ने बताया की जबकि मारपीट में उसके पति को गंभीर चोट आई और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। महिला ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें