July 27, 2024

त्वरित कार्यवाही पर पीआरवी को एसएसपी ने किया सम्मानित

झांसी। घटना की सूचना मिलते ही समय पर पहुंच कर तत्काल कार्यवाही करते हुए जीवन लीला समाप्त कर रही महिला की जान बचा कर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर एसएसपी ने पी आर वी को सम्मानित किया। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के कुशल निर्देशन में जनपद संचालित समस्त दो पहिया एवं चार पहिया PRV वाहन में तैनात पुलिस टीम रूट चार्ट के अनुसार भ्रमणशील एवं सक्रीय रहकर प्रत्येक छोटी बड़ी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की जाती है एवं सम्बंधित सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाता है । जिसमें कार्यवाही अथवा निस्तारण का फीडबैक कंट्रोलरूम को नोट कराया जाता है । पुलिस टीम द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया जाता है । दिनांक 17.04.2022 समय 18:42 बजे अज्ञात कालर द्वारा कंट्रोलरूम को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना कटेरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मगरवारा में बालाराम कुशवाहा के घर में उनकी बेटी श्रीमती सोमवती पत्नी महेन्द्र कुशवाहा ने अपने घर के अन्दर का दरवाजा बन्द कर लिया है और किसी अप्रिय घटना की आशंका है । उक्त सूचना को तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील PRV – 0381 में तैनात कमांडर उ०नि० बालकृष्ण शुक्ला मय टीम सब कमांडर आरक्षी अंकित मिश्रा व चालक हो० गा० प्रमोद कुमार को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से छत से चढ़कर आगन में गये तो देखा कि सोमवती कमरे के अन्दर फांसी पर लटक गयी थी। पुलिस टीम द्वारा तत्काल दरवाजे को तोड़कर सोमवती को नीचे उतारा गया और पीआरवी में बिठाकर सीएचसी बंगरा उल्दन में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों के द्वारा ईलाज करने पर महिला सोमवती को खतरे से बाहर बताया गया । मौके पर सोमवती के परिजन आ गये थे। जानकारी से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महिला श्रीमती सोमवती की शादी थाना कटेरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कचनेव निवासी महेंद्र कुशवाहा से हुयी थी जिसमे दो बच्चे है तथा कुछ समय से उक्त महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है इसलिए बर्तमान में वह अपने मायके में रह रही थी। पीआरवी कर्मियो द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के कारण महिला की जान बचायी जा सकी। मौके पर उपस्थित लोगो द्वारा झाँसी पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर फांसी लगा रही महिला की जान बचाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें