July 27, 2024

शीतल लस्सी पिलाकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाई

झांसी। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आज रानी झांसी के ऐतिहासिक दुर्ग पर झांसी वासी उमड़ पड़े। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत की। ऐतिहासिक दुर्ग पर रानी झांसी के स्वरूपों की घोड़ों पर सवार होकर शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर नगर विधायक पण्डित रवि शर्मा ने कहा कि रानी झांसी के ऐतिहासिक दुर्ग पर पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या को एकत्रित कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई है। इसी ऐतिहासिक दुर्ग से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत का संकल्प लिया था और आज इस संकल्प को साकार करने के लिए समूचा झांसी उमड़ा है। विधायक सेवार्थ संचालक तथा वरिष्ठ समाजसेवी पंडित दिलीप पांडे ने भीषण गर्मी को देखते हुए दुर्ग पर आने वाली भीड़ के लिए विधायक सेवार्थ रथ द्वारा शीतल लस्सी का इंतजाम भी किया गया है, ताकि लोगों को गर्मी से राहत दिलाई जा सके। उन्होने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।शीतल लस्सी वितरण के दौरान व्यापारी नेता राजीव राय, कपिल बंसल, अमित पांडे, ऋषभ झा, आकाश दुबेदी बाबा, राजेश कुशवाहा, महेश कुशवाहा आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें