July 27, 2024

सोशल मीडिया पर रखी जा रही निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी एफआईआर

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग हेतु भिज्ञ कर्मचारियों को विशेष निर्देश देकर लगाया गया है। जो क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रही अफवाहों आदि पर क्षेत्र जनता के सहयोग से सतर्क दृष्टि रखेगें। जिला मुख्यालय स्तर से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की सघन निगरानी की जा रही है और सोशल मीडिया सेल के सहयोग हेतु थानों पर नियुक्त कर्मचारियों से लगातार संपर्क में रहते है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए। सभी ग्रुप एडमिन से अनुरोध है कि वह किसी प्रकार से सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले पोस्ट न होने दें तथा इस प्रकार का पोस्ट करने वाले की सूचना सोशल मीडिया सेल के नंबर 9454457645 पर अथवा अपने नजदीकी पुलिस को दें। इस प्रकार के पोस्ट करने वालों तथा ग्रुप एडमिन दोनों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय दण्ड सहिंता के तहत कड़ी कार्यवाही हेतु विधिक प्रावधान है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली तुलसीराम पांडेय द्वारा थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर क्षेत्र के आमजन को जागरूक किया गया तथा किसी भी अफवाह फैलाने वाले वायरल हो रहे मैसेज को फारवर्ड न करें सीधे पुलिस को अवगत कराएं ताकि संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा सके।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें