July 27, 2024

अर्जी लगाने से पूरी हो जाती है मनोकामनाएं

झांसी। पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर में विराजमान हनुमान जी का भव्य जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। वेद मंत्रों के साथ बड़े हनुमान जी सरकार व छोटे हनुमान जी का अभिषेक श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात जन्मोत्सव की भव्य महाआरती की गयी। इस अवसर पर मंदिर के भक्त समाज सेवी पीयूष रावत ने कहा कि मान्यता है कि बडे हनुमान जी सरकार की प्राचीन दिव्य मूर्ति आठ सौ वर्ष पुरानी चंदेल काल की है। हनुमान जी महाराज कंधे पर राम व लझ्मण को विराजमान किये है। श्री राम कथा में वर्णित है कि अहिरावण वध के बाद हनुमान जी पाताल लोक से भगवान श्री राम व लझ्मण को कंधे पर बैठाकर लाये थे। बड़े हनुमान जी सरकार के समक्ष अर्जी लगाने से ही समस्त इच्छायें पूरी हो जाती है। कार्यक्रम में पुजारी बालकृष्ण नायक, चेतन, राकेश श्रीवास्तव, चंदू गुप्ता, राजेंद्र नीखरा ,बॉबी रिछारिया और अतुल किलपन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें