July 27, 2024

स्वास्थ्य मानव जीवन की अमूल्य निधि- पूनम शर्मा अधिवक्ता बंधुओं एवं न्यायिक अधिकारियों के लिए किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं ओरल कैंसर जांच शिविर का आयोजन

झांसी। कलेक्ट्रेट कैम्पस स्थित जिला अधिवक्ता संघ केशंकर सहाय सभा भवन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं ओरलकैंसर जांच शिविर का आयोजन अधिवक्ता बंधुओं एवं न्यायिकअधिकारियों के लिए सांसद की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।अध्यक्ष वीरांगना फाउण्डेशन के सहयोग एवं अनुराग शर्मा (सांसद- झाँसी ललितपुर )के सौजन्य से आयोजित शिविर का उद्घाटन श्रीमती पूनम शर्मा अध्यक्ष वीरांगना फाउण्डेशन ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने स्वास्थ्य को मानव जीवन की अमूल्य निधि बताते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे खुशहाल रह सकता है। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत एड की अध्यक्षता एवं सचिव छोटे लाल वर्मा के संचालन में आयोजित शिविर में . मुंह के कैंसर की जांच, ब्लड सुगर टेस्ट,ब्लड प्रेशर टेस्ट , ई0सी0जी0 आदि की जांचों के साथ ही तम्बाकू छोडने के उपाय/ सुझाव विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन माहौर एवं उनके सहयोगियों द्वारा दिए गए।इस अवसर पर अजय कुमार मिश्रा एड. (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),विकास यादव एड. (कनिष्ठ उपाध्यक्ष) अशोक कुमार पटैरिया एड. (कोषाध्यक्ष), अविनाश मिश्रा एड. सूर्य प्रकाश राय एड., हिमांशु सक्सेना एड. (संयुक्त सचिव (प्रकाशन), व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्द्र सिंह., राजेश कुमार चौरसिया एड.,मोहन प्रकाश खरे एड., संजीव कुमार चतुर्वेदी एड., नरेन्द्र अग्रवाल एड., अरविन्द्र कुमारसक्सेना , एवं कनिष्ठ सदस्य सर्व हैरान सिंह यादव एड., अमित कुमार शर्मा एड., अमितकुमार पचौरी एड, समीर तिवारी. पवन नगाइच एड., नवीन मटू एड,आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें