July 27, 2024

दोगुना रुपया का सब्जबाग दिखाकर करोड़ो रुपया का फ्रॉड

झांसी। रियल स्टेट कारोबार में दस का बीस रुपया देने का सब्जबाग दिखाकर कंपनी दर्जनों लोगों का करोड़ों रूपया लेकर फ्रॉड कर भाग गई। दर्जनों पीड़ित लगातार पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगा रहे लेकिन कार्यवाही न होने पर आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। जनपद झांसी के अलग अलग क्षेत्रों से आए दर्जनों लोग शिवपाल, नूर खान, मनोज, संजीव कौशिक, आदि ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी कॉलोनी निवासी एक युवक उनके संपर्क में 2019 में आया और उसने बताया की भिड़वाड़ा की एक कंपनी पुरानी तहसील के पास खुली है, जो रियल स्टेट सहित कई कारोबार करती है। इसमें रुपया लगाने पर दो साल बाद वह दी हुई रकम को दोगुना कर के वापस देते है। उन्होंने आरोप लगाया की सभी लोग इसकी बातों में आ गए और किसी ने दस लाख किसी ने पांच लाख रुपया कंपनी में लगा दिया। इसके लॉक डाउन लग गया। काफी समय बीतने के बाद जब सभी ने उस कंपनी के कार्यालय में पता किया तो कार्यालय बंद था और वह व्यक्ति भी अपने घर से गायब है। जब सभी लोग भीलवाड़ा पहुंचे तो पता चला इस नाम की कोई कंपनी फर्म झांसी में नही खुली थी। शिकायती पत्र देने वालों ने बताया की उन्होंने लगातार दो माह से पुलिस को शिकायती पत्र दे रहे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही। उन्होंने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें