July 27, 2024

फर्जी तरीके से बनवाया गया निवास प्रमाण पत्र निरस्त, जांच शुरू

झांसी। सही तथ्यों को छिपा कर खुद को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी तरीके से बनवाया गया निवास प्रमाण पत्र जांच के बाद निरस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की उप जिलाधिकारी झांसी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा जीतन देश्याल पुत्र रनवीर सिंह नि० चांदगेट नईबस्ती थाना कोतवाली जिला झाँसी के चरित्र सत्यापन के सम्बन्ध में आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में अवगत कराया है कि तहसीलदार झॉसी से आख्या प्राप्त की गयी। तहसीलदार झाँसी द्वारा आख्या दिनांक 22.10.2021 द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण में नायब तहसीलदार झाँसी द्वारा स्थलीय जॉच की गयी। जाँच के दौरान पाया गया कि जीनत देशवाल निवास प्रमाण पत्र में वर्णित पते पर निवास नहीं कर रहा है। मकान मालिक सरूप सिंह पुत्र सुल्तान सिंह नि० 825 नई बस्ती लक्ष्मी बिग्रेड के सामने झॉसी ने पूछताछ में बताया गया है कि जीतन देशवाल पहले मेरे किरायेदार के रूप में मेरे मकान में निवास करते थे, जिसके समर्थन में नोटरी शपथपत्र की छायाप्रति निर्गत दिनांक 20.03.2009 प्रस्तुत की गयी। जिसमें वर्णित किया गया कि जीतन देशवाल पिछले 10 वर्ष से मेरे यहां किरायेदार के रूप में निवास कर रहे है। जबकि देशवाल द्वारा पेश आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि 10.11.1996 अंकित है। यदि उपर्युक्त तथ्यों का परीक्षण किया जाये तो ज्ञात होता है कि देशवाल 03 से 04 वर्ष की उम्र में किरायेदार के रूप में उपर्युक्त पते पर निवास करना प्रारम्भ कर दिये थे। इतनी लम्बी अवधि के किरायेदार के रूप में रहने के सम्बन्ध में उनके द्वारा अन्य कोई उचित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त के सम्बन्ध में नायब तहसीलदार झाँसी की आख्या दिनांक 16.10.2021 के द्वारा अवगत कराया गया कि श्री जीतन देश्याल द्वारा निवास प्रमाण पत्र संख्या 365172027445 तथ्यों को छिपाकर निर्गत किया गया है। अतः इस कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी जीतन देशवाल पुत्र रनवीर सिंह नि० चांद गेट नईबस्ती थाना कोतवाली जिला झॉसी के उक्त निवास प्रमाण पत्र क्रमांक 365172027445 को नायब तहसीलदार झॉसी की जॉच आख्या दिनांक 16.10.2022 के आधार पर एतद द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें