July 27, 2024

ज्योति यात्रा में शामिल होने के लिए दिए पीले चावल

झांसी। जय महाकाली उत्सव समिति खटीक समाज मेवाती पुरा झांसी के तत्वाधान में मां महाकाली की पवित्र ज्योति दर्शन यात्रा नवमी रविवार को महानगर में निकलेगी। इसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल हो इसके लिए आयोजकों ने महानगर के बाजारों में पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र दिए और जय मां काली के जयकारे लगाए। बड़ा बाजार ,रानी महल, मानिक चौक, सराफा बाजार, सुभाष गंज सहित कई प्रमुख बाजारों में समिति के सदस्यों ने व्यापारियों व श्रद्धालुओं को पीले चावल सहित आमंत्रण दिए। यह यात्रा मेवाती पुरा में माता महाकाली के दरबार से प्रारंभ होकर लक्ष्मी तालाब स्थित काली जी के मंदिर में पहुंचेगी। इस अवसर पर खटीक समाज से नंदराम खटीक, गेंदा खटीक, पप्पू बाबा जी खटीक, बाला खटीक, हरी बाबू खटीक, डब्बू मुखिया, हरदास खटीक, पप्पू, हरि खटीक, सुनील खटीक, ब्रजकिशोर खटीक, चंदू साहू, राजीव छत्रसाल, संजय छत्रसाल एवं झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू, प्रांतीय महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक पियूष रावत, महानगर अध्यक्ष सुरेश कुमार मानकानी, महानगर महामंत्री संदीप साहनी, महानगर मंत्री दिनेश सोनकर, नीरज नाहर, सभासद प्रदीप नगरिया, मुकेश सोनी बंटी, निर्दोष अग्रवाल, रतन कुशवाहा, रोहित अग्रवाल ,धर्मेंद्र गुप्ता, दीपक, सोनू तमर, पवन तमर आदि ने आमंत्रण वितरित किए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें