July 27, 2024

भय मुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के दिए टिप्स

झांसी। एमएलसी चुनाव प्रचार प्रसार थम गया है। शनिवार को इसके लिए मतदान होना है। मतदान को भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस कर्मियों को टिप्स दिए गए।शुक्रवार को नगर निगम सभागार में आयोजित समीक्षा में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी शिवहरि मीणा ने जनपद के समस्त थानेदारों ओर पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा कर एमएससी 2022 चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण भय मुक्त वातावरण में कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कर्मियों को टिप्स दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की किसी भी हालत में पोलिंग पार्टी का साथ नही छोड़ना है। पोलिंग पार्टी के रवाना होने के साथ मतदान कराने के बाद वापस आने तक साथ रहना है। मतदान के दौरान किसी से कोई दोस्ती नहीं और न ही किसी से कोई खाने पीने की वस्तु लेनी है। खाने पीने की व्यवस्था सरकारी विभाग की ओर से पूर्ण रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा की यह चुनाव ईवीएम का नहीं बेलेट पेपर का है, इसे सुरक्षित रखने के लिए मुस्तेदि रखनी पड़ेगी। वही एसएसपी शिवहरि मीना ने कहा की समय पर मतदान स्थल पर पहुंच कर समय पर मतदान शुरू कराए और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे। आज रात से ही पुलिस इस मतदान को निष्पक्ष भय मुक्त कराने के लिए मतदान केंद्रों पर तैनात हो जाए। वही उन्होंने कहा मतदान के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारी समय समय पर मतदान स्थलों पर पहुंच कर जायजा लेते रहेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा