July 27, 2024

थानों के पैरोकारों के साथ समीक्षा कर दिए विशेष दिशा निर्देश

झांसी। थानों के पैरोकारों के साथ समीक्षा कर एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश। गिरफ्तारी वारंट, महिला उत्पीड़न संबंधी वारंट को समय से तामील कराए। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों के पैरोकारों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया तथा बैठक में लोअर एवं सेसन न्यायालय के पैरोकार मौजूद रहे। एसएसपी ने समस्त पैरोकारों को निर्देशित किया गया कि सभी न्यायालय से जारी सम्मन को शत प्रति तामील कराएं। 125 CRPC के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में शत प्रतिशत कार्यवाही कराएं। NBW के तहत जारी वारंटों पर अभियुक्त गिरफ्तारी आदि की कार्यवाही कराना सुनिश्चित कराने एवं न्यायालय के समस्त कार्यवाहियों को समय से पूर्ण कराने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री प्रज्ञा पाठक , प्रतिसार निरीक्षक चंद्र भूषण पाण्डेय, वाचक एसएसपी सुदीप मिश्रा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें