July 27, 2024

नौवीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी ज़ोन तीरंदाजी में प्रयागराज की टीम चैम्पियन

झांसी। 33 वी वाहिनी पीएसी झांसी की टीम रही उप विजेता 33 वी वाहिनी पीएसी झांसी में नौवीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी ज़ोन तीरंदाजी प्रतियोगिता की चैम्पियनशिप पर चतुर्थ वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज की टीम ने कब्ज़ा कर पहला स्थान बनाया प्रतियोगिता में विभिन्न पीएसी वाहिनी की 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें 34 वी वाहिनी पीएसी वाराणसी,42 वी वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज,37 वी वाहिनी पीएसी कानपुर नगर,20 वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़,4 वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज,39 वी वाहिनी पीएसी मिर्जापुर,33 वी वाहिनी पीएसी झांसी 36 वी वाहिनी पीएसी वाराणसी,12 वी वाहिनी पीएसी फतेहपुर,और 48 वी वाहिनी पीएसी सोनभद्र की टीमों ने अपनी तीरंदाजी के जौहर दिखाये। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण किया।तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए खेल में जीत हार मायने नहीं रखती बल्कि इस मुकाम पर पहुंचना बड़ी बात होती है आपके अच्छे प्रयासों से जो जीत हासिल होती है उससे सिर्फ आपका ही नहीं पूरी वाहिनी का नाम रोशन होता है प्रतियोगिता में 741 अंक लेकर चतुर्थ वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज की टीम ने कब्ज़ा कर लिया 33 वी वाहिनी पीएसी झांसी की टीम 646 अंक लेकर उप विजेता रही 42 वी वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज ने636 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया प्रतियोगिता में 30 मीटर स्पर्धा में जयदीप कुशवाहा ने प्रथम, गोपाल ने द्वितीय,एंव पहलाद चौहान ने तीसरा स्थान पाया 50 मीटर स्पर्धा में जयदीप कुशवाहा ने पहला,राजराखन पटेल ने दूसरा एंव गोपाल ने तीसरा स्थान पाया प्रतियोगिता में सर्बश्रेष्ट तीरंदाज का इनाम जयदीप कुशवाहा ने अपने नाम किया समारोह के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया एंव सभी खिलाड़ीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर आयोजन सचिव एवं 33 वी वाहिनी पीएसी झांसी के सेना नायक के पी यादव,सहायक सेनानायक करन सिंह यादव, अपर आयुक्त नगर निगम, शादाव असलम,सीओ सदर राजेश कुमार राय,विजयराज सिंह शिविर पाल, अरविंद कुमार राय सूबेदार सैन्य सहायक 33 वी वाहिनी,आर टी सी प्रभारी देवेन्द्र कुमार के अलावा सभी टीमों के मैनेजर, पीएसी के जवान मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आजाद अंजान ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें