July 27, 2024

आदर्श नगर पंचायत के निर्माण की खुली पोल, बस स्टेंड का नवनिर्मित मुख्य द्वार भरभरा कर गिरा

झांसी(गरौठा)। चेयरमैन अधिशासी अधिकारी बाबूओ एवं नगर पंचायत के पार्षदों एवं ठेकेदारों कमीशन लेकर लगाई निर्माण में घटिया सामग्री जिससे आज बस स्टैंड का छज्जा खोलते समय मजदूर बाल बाल बचे झांसी गरौठा आदर्श नगर पंचायत की नवनिर्मित बस स्टैंड का मुख्य द्वार चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाआज गरौठा में नगर पंचायत के द्वारा नवनिर्मित बस स्टैंड एवं बस स्टैंड में बनाए जा रहे मुख्य द्वार गुणवत्ता विहीन कार्य होने से भरभरा कर गिर गया बड़ी मुश्किल में मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई बताया जाता है बस स्टैंड के मुख्य द्वार का निर्माण हो रहा था जिसका आज मजदूरों के द्वारा छज्जा खोला जा रहा था कि उसी समय भरभरा कर नीचे गिर गया मुश्किल से मजदूरों ने अपनी जान बचाई हमें तो लगता है गाजियाबाद नोएडा में जो श्मशान घाट की छत गिरी थी जिससे कई लोगों की जान गई थी कहीं गरौठा नगर पंचायत में ना हो जाए क्योंकि कमीशन खोरी के आगे गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है कोई देखने वाला नहीं है इस संबंध में गरौठा ई. ओ से बात की गई अपनी बात को टालमटोल करते नजर आए अब देखना यह है ठेकेदार पर क्या कार्यवाही प्रशासन के द्वारा होती है या यूं ही कमीशन खोरी के आगे नगर का विकास की भेंट चढ़ जाएगी वही नगर पंचायत अध्यक्ष को भी फोन लगाकर बात की उन्होंने फोन नहीं उठाया अब देखना है इसमें क्या कार्यवाही होती है बताया तो यहां तक भी जाता है कि ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को काम दिया गया क्योंकि ठेकेदारों के द्वारा मोटा कमीशन नगर पंचायत के आला अधिकारी को देकर काम किया जा रहा जो आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया गरौठा से गरौठा आदर्श नगर पंचायत पीडब्ल्यूडी की जमीन में अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा हैनगर पंचायत की दुकानों का आवंटन नगर पंचायत में होना चाहिए बोली के तहत मगर नगर पंचायत के अधिकारी बाबू एवं पार्षद ने नगर पंचायत चेयरमैन के घर से बोली बुलवाकर अपने चहेतों को दुकाने गुप्त में कर दी दूसरी बार बाबू के घर पर बोली वक्त में बोली कुछ दुकानों की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें