July 27, 2024

कर दो मुरादे पूरी मेरी मां के साथ देवी मां को किया जल अर्पित

झांसी। नवरात्रि के पहले ही दिन सुबह से देवी मां के मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिली। मां की भक्ति में लीन महिलाए, पुरुष, बच्चे हाथों में कलश में पानी भरकर मंदिरों में पहुंचे और देवी मां से अपनी अपनी मुरादे पूरी करने की विनती कर मां को जल अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना करके देवी दुर्गा की आराधना 9 दिनों तक की जाएगी।

इस बार चैत्र नवरात्रि का त्योहार पूरे 9 दिनों का है। मां दुर्गा का पृथ्वी पर आगमन घोड़े पर हुआ है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार को बहुत ही पवित्र और शुभ फल देने वाला माना गया है। शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह चार बजे से भक्तों की लम्बी लाइन मंदिरों के बाहर देखने को मिली। सीपरी बाजार स्थित प्रसिद्ध मां लहर की देवी मंदिर, पचकुइया शीतला माता मंदिर, करौंदी माता मंदिर, कैमाशन माता मंदिर, लक्ष्मी गेट बाहर स्थित प्रसिद्ध मां काली माता मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में भक्त जनों की काफी भीड़ रही। इस दौरान सभी ने अपने अपने ढंग से हवन पूजन कर देवी मां की आराधना कर सुख शांति की कामना की। वही भक्तों ने घट भी स्थापित किए। बताया जाता है, इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिन का त्योहार है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें