July 27, 2024

यू0पी0 बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को किसी भी दशा में दूषित नहीं होने दिया जाएगा पुलिस सुरक्षा घेरे में रहेंगे प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग हुई चैक

झांसी। आज जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को नकलवीहिन, शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायें जाने व परीक्षा केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एसएसपी शिवहरी मीणा के साथ इकरा एकेडमी इंटर कॉलेज प्रेमनगर, न्यू विलेज सरस्वती इंटर कॉलेज, बिजौली एवं एस बी इंटर कॉलेज हंसारी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संचालित परीक्षा का जायजा लिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्रों को रखने हेतु बनाये गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक से अलमारी का ताला खुलवाकर प्रश्न पत्रों के लिफाफों के सील बंद होने का सत्यापन किया गया। हाईस्कूल एवं इंटर के आगामी विषयों के बोर्ड से उपलब्ध हुए प्रश्न पत्रों का बीजक से मिलान किया गया। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र के लिफाफे सील बंद पाए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया गया कि बोर्ड के द्वारा प्रश्न पत्रों को रखने एवं परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये गए निर्देशों के अनुरूप ही परीक्षा आयोजित करायी जाए। परीक्षा की शुचिता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में 24 घण्टे के लिए एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों एवं प्रश्न पत्र रखे स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के क्रियाशील होने का भी सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विषयों की परीक्षा हो गई है उनके बचे हुए प्रश्न पत्रों को एक पृथक अलमारी में रखा जाए ताकि बार-बार स्ट्रांग रूम की प्रश्न पत्रों की अलमारी को खोलने की आवश्यकता ना पड़े एवं परीक्षा की शुचिता बनी रहे। इसके उपरांत उन्होंने इकरा एकेडमी इंटर कॉलेज प्रेमनगर में प्रश्न पत्रों की सील्ड पैक होने की जांच की। उन्होंने समस्त केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि वे अपने स्टाफ की भी प्रश्न पत्रों की निगरानी करने के लिए 24×7 घंटे ड्यूटी लगाएं, उन्होंने समस्त केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य को 24×7 घंटे पुलिस बल तैनात होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की, उन्होंने एसबी इंटर कॉलेज हंसारी में रात्रि के समय तैनात पुलिस बल के संबंध में विधिवत जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु रात्रि के समय भी पुलिस बल तैनात रहता है? उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र मे रात्रि के समय भी पुलिस बल मौजूद रहे। इसके साथ ही जनपद में समस्त परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए 24×7 पुलिस बल मौजूद रहे। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने एवं परीक्षा केंद्रों पर 24×7 पुलिस बल मौजूद तैनात रहने पर विशेष बल दिया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता होने पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए लगातार भ्रमण सील रहे। उन्होंने कहा कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक एवं संबंधित लोगों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें