July 27, 2024

चैत्र नवरात्रि व रमजान के अवसर पर पेयजल विद्युत की व्यवस्था पर रखी जाय सख्त नजर गौवंशों के संरक्षण हेतु दिया जाय विशेष ध्यान

झांसी। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेयचैत्रमास नवरात्रि 02 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है। इस अवसर श्रद्धालुओं के प्रातःकाल मन्दिर पहुँचने की परम्परा रहती है। सामान्यतः नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत एवं नगर निगमों में सफाई का समय भी लगभग वही रहता है। मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने त्योहारों के इस पवित्र महीने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, गन्दगी का सामना न करना पड़ें, इसके लिये गूगल मीट के माध्यम से समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत एवं नगर आयुक्त नगर निगम, झाँसी, जिलाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिये गये है कि मन्दिरों तक पहुँचने वाले मार्गों पर सफाई का कार्य श्रद्धालुओं के मन्दिर पहुँचने के पहले सम्पन्न करा लिया जाय तथा सूर्योदय से पहले सफाई की व्यवस्था पूर्ण करा लिया जाय।पुलिस उप महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र झाँसी, जिलाधिकारी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, झाँसी, जालौन एवं ललितपुर, नगर आयुक्त, नगर निगम, झाँसी प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय जालौन / झॉसी एवं ललितपुर महाप्रबन्धक, जल संस्थान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत / जल निगम व समस्त अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत सहित 47 अधिकारियों द्वारा गूगल के माध्यम से जुड़कर अपने-अपने विचार रखे गये मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय ने त्योहारों के अवसर पर महिलाओं / श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिये गये मस्जिदों के आवागमन के मार्गों पर भी सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक / पुलिस बल को मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय द्वारा निर्देश दिये गये कि नवरात्रि के साथ ही साथ इस दौरान रमजान का पर्व भी दिनांक 03अप्रैल से शुरू हो रहा है। अतः मस्जिदों / पूजाघरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। मस्जिदों में नमाज, शहरी, रोजा अफ़तार के समय काफी भीड़ रहती है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाय। ग्रीष्मऋतु इस वर्ष पहले से शुरू हो गयी है। महाप्रबन्धक जल संस्थान / अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम को निर्देशित किया गया कि पेयजल की समस्या के निदानार्थ कार्य योजना बनाकर पेयजल योजना में लगे कर्मचारियों की नियमित चेकिंग करें मैकेनिकल फाल्ट को रिबोर की श्रेणी में डालने पर एफ.आई.आर दर्ज करायी जाय। पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिदिन जाँच करायी जाय। मण्डलायुक्त डॉ. अजय शंकर पाण्डेय द्वारा विधान परिषद के चुनाव के दृष्टिगत यह भी निर्देश दिये गये कि मतदाताओं को डराने धमकाने की शिकायत मिलने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाय। मतदान केन्द्र पर कोई भी मतदाता कागज आदि लेकर न जाय यदि कोई मतदाता मतपत्र को बाहर लेकर आये तो उसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाय।गूगल मीट के माध्यम से मण्डलायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि यहाँ पर गौ-वंशों की सुरक्षा हेतु शेड की भी व्यवस्था की जाय गौशालायें शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अतः यहाँ पर भूसे चारे पानी की किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये। माध्यमिक परिषद, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं को शांति व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भी मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें