July 27, 2024

समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, जिलाचिकित्सालयों में समुचित साफ़ सफाई के साथ ही आवश्यक दवाओं की रहे पर्याप्त उपलब्धता- जिलाधिकारी

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत समस्त कार्यवाही प्रभावी रूप से कराना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और संचारी रोगों का प्रसार संभव है। इसको दृष्टिगत रखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करने के अतिरिक्त समय समय पर स्वयं तैयारियों का सत्यापन भी कर लें ताकि समय पर सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों ,जिला चिकित्सालयों में अभियान चलाकर साफ सफाई करा लिया जाए। चिकित्सालय एवं परिसर में जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था तथा घासफूस, झाड़ियों आदि को कटवा कर साफ करा लिया जाए। बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सालयों में ओआरएस, जिंक आदि सहित आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। समस्त चिकित्सालयों में मेडिकल उपकरण क्रियाशील स्थिति में रहने चाहिए। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो। चिकित्सालयों में चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखा रहे। गर्मी के मौसम एवं संचारी रोगों के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए समस्त तैयारियां को अविलंब पूर्ण कर लिया जाए। अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है ।अतः शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का कार्यान्वयन आवश्यक है। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बेहतर कार्य करें। जहां कहीं भी दवाओं, उपकरणों तथा स्टाफ आदि की कमी हो चिन्हित करते हुए उन्हें पूरा किया जाए। अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण में पेयजल/ गौशाला आदि का भी निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी पेयजल संकट अधिक है तत्काल उसके निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। गोवंश हर हाल में गौशाला में संरक्षित होना चाहिए गौशाला में भूसा और पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो इसे अवश्य देख लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि औचक निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्था पाई जाती हैं तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें