July 27, 2024

आठ जन सूत्रीय मांगों के साथ, कर्म योगी संस्था ने की योगी की जय जय कार फिर उठी वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम में झांसी शब्द भी जोड़े जाने की मांग

झांसी। कर्म योगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पं संतोष कुमार गौड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्तमान चुनाव में प्रचंड जीत के बाद उनकी व्यस्तता पर लखनऊ विधान भवन में उनके निजी सचिव विनय कुमार पांडे को प्रशस्ति पत्र आदि भेंट कर कर्म योगी सम्मान से सम्मानित किया। तत्पश्चात जन भावनाओं एवं समस्याओं से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर आठ जन सूत्रीय मांगों से भी अवगत कराया गया। जिसमें अयोध्या राम लला मंदिर को राष्ट्रीय मंदिर का दर्जा , बुंदेलखंड संभाग में पर्यटन एवं रोजगार को बढ़ाने हेतु गढ़मऊ झील का सौंदर्यीकरण, सहारा इंडिया के निवेशकों का अविलंब भुगतान, वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम में झांसी शब्द भी समायोजित किए जाने,नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकियों में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की झांकी भी सम्मिलित किए जाने, देश के सभी राज्यों में महिलाओं के साहसिक कार्य पर रानी झांसी के बलिदान दिवस 19 जून वीरांगना रानी झांसी सम्मान प्रदान किए जाने, वीरांगना लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली काशी से शहीद स्थली ग्वालियर के मध्य चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस करने आदि मांग की गई। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता के पश्चात प्रक्रिया व्यक्त करने हेतु आश्वस्त किया गया। कर्म योगी संस्था के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ एवं संस्था के सहयोगियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें