July 27, 2024

सौरभ रावत भान्जे बने ब्रज प्रान्त में स्टूडेंट फार सेवा (एस.एफ.एस) के प्रान्त कार्य प्रमुख सौंपा गया खेल कार्य‌ प्रमुख,ब्रजप्रान्त कार्यालय प्रबंधन का भी दायित्व

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ब्रज प्रान्त का एक दिवसीय अधिवेशन सुहाग नगरी फिरोजाबाद में सम्पन्न हुआ।अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह,राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उतराखंड क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रान्त संगठन मंत्री जयकरन,प्रान्त अध्यक्ष डा.अमित अग्रवाल, प्रान्त मंत्री सुश्री गौरी दुबे उपस्थित रहे।अधिवेशन के समापन सत्र समारोह में विद्यार्थी परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डा. अमित अग्रवाल ने नवीन दायित्व की घोषणा की, जिसमें झाँसी के सौरभ रावत भान्जे को ब्रज प्रान्त में स्टूडेंट फाँर सेवा (एस.एफ.एस) का प्रान्त कार्य प्रमुख,खेल कार्य प्रमुख,ब्रजप्रान्त कार्यालय प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया। जिला झाँसी की मऊरानीपुर तहसील, बंगरा ब्लॉक में ग्राम कचनेव के मूल निवासी सौरभ एवीबीपी में कार्यकर्ता के तौर पर 2006-2007 में जिला इण्टर कालेज प्रमुख,बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के छात्रनेता रहे। 2017 में तमिलनाडू भेजें गये, जहाँ कोयम्बटूर महानगर संगठन मंत्री के पश्चात ब्रजप्रान्त कार्यालय सहमंत्री, जिला संगठन मंत्री मथुरा,जिला मथुरा-जिला हाथरस सम्पर्क प्रमुख,विभाग संगठन मंत्री मथुरा-हथरस विभाग।अब सौरभ रावत को संगठन द्वारा ब्रज प्रान्त में स्टूडेंट फाँर सेवा (एस.एफ.एस) का प्रान्त कार्य प्रमुख,खेल कार्य प्रमुख,ब्रजप्रान्त कार्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें