July 27, 2024

मौतों का सिलसिला थमने पर मां लहर की देवी पर हुई अखंड रामायण


झांसी। कोरो ना काल में लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। लगातार चाहु और हो रही मोतों से चीख पुकार मची थी। लोग मंदिरों में जाकर भगवान से जीवन बचाने की गुहार कर रहे थे। वही सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित सिद्ध पीठ पर मोतों के सिलसिले को रोकने के लिए आज अखंड रामायण पाठ व भंडारे का आयोजन हुआ।
आयोजन कर्ता देवेंद्र भाटिया ने बताया की कोरो ना काल में लगातार शहर में चाहु और हो रही मोतों के सिलसिले को रोकने के मां लहर की देवी जी के मंदिर में प्रार्थना की गई थी की कोरो ना से हो रही मौत का सिलसिला थम जाएगा तो अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा। इसी मन्नत के पूर्ण होते ही मंगलवार को सुबह से मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ आयोजित किया गया और पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के महंत मोहन गिरी महाराज, पीडी मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, चंदन सिंह, मुख राय सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें