July 27, 2024

फर्जी बाड़े के आरोप पर चर्चित स्कूल में हंगामा, खबर बना रही महिला पत्रकार को पीटा, दरोगा का मोबाइल छीना


झांसी। सत्ता का नशा जब सर चढ़ कर बोलता है तो कुछ भी दिखाई नही देता, यह तो सिर्फ सत्ता के नशे में चूर नेता जी की बात हो रही। लेकिन नेता जी के जो चमचे होते वह खुद को खुदा से कम नहीं समझते। कुछ यही हाल है, कैंट एरिया में स्थित एक चर्चित स्कूल का। बताया जाता है यह स्कूल किसी नेता जी का है, इसलिए यहां का चपरासी से लेकर प्रिंसिपल तक सीधे मुंह किसी से बात नही करते ओर तो ओर फीस हो या कोई डोनेशन जमा करने का आदेश दे दिया तो बच्चे या उनके अभिभावकों की हिम्मत नही की पूछ ले की यह डोनेशन किस चीज़ का मांग रहे। इसी हिटलर शाही का नजारा इस स्कूल में आज देखने को मिला जब एक बच्ची स्कूल में अपना रिपोर्ट कार्ड लेने अपने परिजन चचेरी बहन पत्रकार के साथ गई तो स्कूल प्रशासन ने उसे रिपोर्ट कार्ड सादा कागज पर दे दिया। बच्ची के साथ गई महिला पत्रकार साक्षी राय ने आरोप लगाया की उसने सिर्फ स्कूल प्रशासन से सादा कागज पर रिपोर्ट कार्ड देने का कारण पूछा तो पूरा स्कूल प्रशासन उन से अभद्रता करने लगा। जब इस अभद्रता को महिला पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास किया तो उसके साथ हाथापाई कर दी। महिला पत्रकार ने बताया यह पूरी घटना स्कूल के कैमरे में कैद है। लेकिन वह अपनी कारगुजारी छुपाने के लिए कैमरे फुटेज छुपा रही साथ ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूल प्रशासन ने नेता जी आड़ लेते हुए पुलिस पर जमकर धोस जमाई और महिला सिपाहियो को बाहर खदेड़ दिया दरोगा का मोबाइल छीन लिया। इतना सब ड्रामा होने के बावजूद पुलिस इस स्कूल प्रशासन से एक सवाल जबाव तक नही कर पाई। पीड़ित पत्रकार ने संबंधित थाने में शिकायत कर दी है। लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली देखते हुए लगता है पुलिस भी उसी तरह दिखाई दे रही जैसे हिटलर शाह स्कूल प्रशासन के सामने वहां पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक मौन बने रहते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा