July 27, 2024

रजत पदक हासिल कर मान्या चौरसिया ने किया परिवार व जनपद का नाम रोशन

झांसी। इन्दौर मध्य प्रदेश में आयोजित द्वितीय मिनी अंडर -11वेस्ट जोन नेशनल रोल वैल ट्रायल बालक-बालिका-2022 प्रतियोगिता में झांसी जनपद अन्तर्गत मऊरानीपुर निवासी 10 वर्षीया मान्या चौरसिया ने रजत पदक हासिल कर परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। मऊरानीपुर निवासी गौरव चौरसिया रेलवे में ‌लोको पायलट है, जिनकी दस वर्षीया पुत्री मान्या बचपन से ही होनहार है जो कि पढ़ाई के साथ ही नृत्य, खेलकूद आदि में भी पारंगत है। रविवार को इन्दौर मध्य प्रदेश में आयोजित द्वितीय मिनी अंडर -11वेस्ट जोन नेशनल रोल वैल ट्रायल बालक- बालिका-2022 प्रतियोगिता में सागर पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा में ‌अध्ययनरत मान्या चौरसिया ने रजत पदक हासिल कर परिवार व जनपद का नाम रोशन किया है। नातिन की इस उपलब्धि से प्रसन्न उसके दादा जी सुधीर चौरसिया ने बताया कि इस सफलता के बाद मान्या का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें