July 27, 2024

पोषण के साथ अन्य योजनाओं के बारें में जागरूकता फैलाएँ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां

  • पोषण एक जन समस्या, जनआंदोलन से होगी दूर- डीपीओ

झांसी। जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकासखंड बड़ागांव के आंगनवाडी केंद्र दिगारा में सोमवार को पोषण पखवाड़ा का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया। यह आयोजन जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। डीपीओ ने बताया कि जब एक युवती गर्भ धारण करती है, उसी समय से ही उसे उचित पोषण मिलना चाहिए। जब यहाँ से शुरुआत होगी तो पूरा जीवन चक्र सुपोषित हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि जनसम्पर्क की पहली कड़ी होने के नाते न सिर्फ़ पोषण बल्कि सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी जन जन तक पहुंचाए। उन्होने महिलाओं और बालिकाओं से संबन्धित योजनाओं के बारे में भी बताया। जिला कार्यक्रम अधिकार ने पोषण पखवाड़ा में सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही और आंगनवाड़ियों को खुद भी बहुत जागरूक होने के लिए प्रेरित किया, साथ ही एक बेहतर पोषण में सहायक स्तनपान, पौष्टिक आहार और नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए कहा।

पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य बताते हुये सीडीपीओ श्रीमती स्नेहा गुप्ता ने बताया कि पोषण एक जन समस्या है, और जन आंदोलन के माध्यम से इससे पार पाया जा सकता है। पोषण पखवाड़ा के माध्यम से जन जन तक यह संदेश देने का प्रयास है कि वह इस जन समस्या को समझकर इसके निराकरण के लिए बेहतर प्रयास करे। उन्होंने पोषण अभियान के अंतर्गत 21 मार्च 2022 से 04 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च से 27 मार्च तक बच्चों का वजन/लंबाई लेना वो नए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन, 28 मार्च से 04 अप्रैल तक संवेदनशीलता, एनीमिया पहचान, जल प्रबंधन, पारंपरिक भोजन का बढ़ावा इत्यादि के कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। इसी क्रम में आज पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें बच्चों को माला पहनाकर फल वितरित किए गए, इसके साथ ही पोषण धागे के माध्यम से लाभार्थियों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई। पोषण पखवाड़ा में आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने स्वागत और पोषण गीतों का प्रस्तुतीकरण किया। पखवाड़ा कार्यक्रम के शुभारंभ पर बच्चों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति करण किया गया। इस अवसर पर मंडलीय कोऑर्डिनेटर रजनीश गुप्ता, मुख्य सेविका व आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेखा यादव सहित आगनवाड़ी कार्यकत्री और अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें