July 27, 2024

मारपीट का विरोध करने पर दरोगा ने तानी पिस्टल, एस ओ ने कहा थाने में जमा है पिस्टल

झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पालर में आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए दरोगा ने मारपीट का विरोध करने पर पिस्टल तान दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लिखित थाने में की। वही थाना प्रभारी ने कहा पिस्टल तानने की बात झूठी है क्योंकि वह थाने में जमा है। बड़ागांव के ग्राम पालर निवासी ज्ञानेश समधिया ने बड़ागांव थाना में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की उसके यहां जन्मदिन समारोह पार्टी चल रही थी। उसी दौरान गांव के दो दबंग व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर आए और उसे गाली गलौज करने लगे जिसका उसने विरोध किया तो रक्सा थाना मे तैनात दरोगा ने उस पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वही दोनो दबंग व्यक्ति उसकी मारपीट कर गले से सोने की चैन लूट ले गए। वही बड़ागांव थाना प्रभारी ने बताया की सभी लोग समारोह में मौजूद थे, डांस कर रहे थे। दरोगा भी शामिल था उस समारोह में। फिलहाल दरोगा वर्दी नही पहने थे और पिस्टल तानने वाली बात उन्होंने कहा यह झूठ है। क्योंकि पिस्टल थाने में जमा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें