July 27, 2024

डकैती अपहरण जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश झांसी से दबोचा गया

झांसी। डकैती अपहरण जैसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम देकर कानून की आंखों से बचने के झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास से नाम बदल कर रह रहे शातिर अपराधी को आज तड़के मध्य प्रदेश पुलिस ने दबोच ही लिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के जिला भिंड थाना मिहोना की पुलिस ने आज तड़के झांसी जिले के मेडिकल कोलेज के पीछे पिछोर गुमनावारा में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक का असली नाम गुड्डू उर्फ। नेकसाई है। यह झांसी मेडिकल कोलेज पिछोर गुमनावारा में किराए का मकान लेकर पुलिस से बचने के लिए नाम बदल कर अशोक भास्कर के नाम से रह रहा था। पुलिस ने बताया की गुड्डू उर्फ नेक्साई उर्फ अशोक भास्कर जिला भिंड थाना मिहोना से डकैती अपहरण के मामले में फरार चल रहा था। इस पर मध्य प्रदेश से पांच हजार रुपया का इनाम भी घोषित है। इस पर दो दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज है। फिलहाल बीस वर्षों से मध्य प्रदेश पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर झांसी में नाम बदल कर रह रहे इस शक्श पर किसी को शक भी नहीं हुआ की इतना शातिर अपराधी समाज के बीच रह रहा। साथ ही झांसी पुलिस के किरायेदारों के सत्यापन वाले अभियान इसे नही पकड़ पाया था। फिलहाल जो भी हो लेकिन एक कहावत है। अपराधी कितना भी चालाक हो कानून के हाथ से नहीं बच सकता। वही इस अपराधी के साथ हुआ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें