July 27, 2024

प्रेमी, भाई, पिता के साथ साजिश रचकर धोखाधड़ी से हड़पी जमीन पीड़ित

वृद्ध ने उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार

झांसी। पुत्रवधु द्वारा अपने प्रेमी, भाई, पिता आदि के साथ सांठगांठ कर धोखाधड़ी से बैनामे कराकर कृषि भूमि हड़पे जाने पर करीब 75 वर्षीय पीड़ित वृद्ध ने उच्चाधिकारियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री से कार्यवाही की गुहार लगाई है।ककरवई निवासी बदलू पुत्र स्व उमराव ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए व मुख्यमंत्री, डीआईजी को प्रेषित शिकायती प्रार्थनापत्र में बताया कि उसका पुत्र कालीचरण दिल्ली में मजदूरी करता है। उसके न रहने का लाभ उठाकर गांव के ही दिनेश सिंह के साथ बहु संतोषी ने अवैध सम्बन्ध स्थापित कर लिये हैं। पीड़ित ने बताया कि अत्यंत वृद्ध होने के कारण उसकी देखने, सुनने व समझने की शक्ति क्षीण हो गई है,जिसका लाभ उठाकर बहु संतोषी ने अपने प्रेमी दिनेश,भाई उमाकांत, पिता सरजू, दिनेश, देवेन्द्र, मुन्ना लाल आदि के साथ साजिश रचकर क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर विगत 25 फरवरी को तहसील ले जाकर धोखाधड़ी से उसकी सम्पूर्ण कृषि भूमि का बैनामा अपने नाबालिग पुत्र व प्रेमी के नाम करा लिया है। धोखाधड़ी से सारी भूमि हड़पे जाने की जानकारी होने पर जब उनसे पूछा तो सभी ने गाली गलोज कर, मारपीट पर उतारू हो जान से मारने की धमकी दी ।उप जिलाधिकारी, थाना ककरवई व सीओ से शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने से परेशान पीड़ित बदलू ने दो अन्य पुत्रों वीरपाल व बुददू के साथ जिलाधिकारी, एसएसपी को दिए तथा मुख्यमंत्री, डीआईजी को प्रेषित शिकायती प्रार्थनापत्र में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर हड़पी गई कृषि भूमि वापस दिलाए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें