July 27, 2024

हाथी दांत की तस्करी करते पकड़े गए झांसी के दरोगा के घर दबिश

झांसी। हरदोई जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर की राजस्थान में हाथी दांत की तस्करी करते गिरफ्तारी होने की सूचना के बाद हरकत में आई झांसी पुलिस ने आलाधिकारियों पुलिस ने उसके राजगढ़ स्थित मकान में दबिश देते हुए जांच पड़ताल की साथ ही पीएसी में भी उसका रिकार्ड खंगाला गया।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी नाजुद्दीन राजगढ़ स्थित पीएसी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सब इंस्पेक्टर बनकर झांसी के कई थानों में तैनात रहा। वर्तमान तैनाती उसकी उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में है। गत दिवस राजस्थान की जयपुर पुलिस ने इस दरोगा को दो अन्य व्यक्तियों सहित तीस किलो ग्राम के तीस हाथियों के दांतो की तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक रिवाल्वर करीब डेढ़ लाख की नकदी बरामद कर ली है। इसकी गिरफ्तारी की खबर पाकर झांसी पुलिस आलाधिकारी एक्टिव हो गए। आनन फानन में आज पुलिस ने इसके राजगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी कर पूछताछ कर जानकारियां जुटाई, साथ ही इसके पीएसी में तैनाती का रिकॉर्ड खंगाला। फिलहाल झांसी में इसके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें