July 27, 2024

प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ‌सौपा ज्ञापन

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय को स्थानान्तरित किये जाने की मांग

झांसी। प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद नीरज तिवारी के आगमन पर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ‌उनसे सर्किट हाउस में भेंट कर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय को पुरानी तहसील कैम्पस से स्थानान्तरित किया जाकर पुनः जजी कैम्पस में स्थापित किए जाने की मांग करते हुए अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया।जिला अधिवक्ता संघ के कनिष्ठ उपाध्यक्ष विकास यादव , संयुक्त सचिव अविनाश मिश्रा , सूर्य प्रकाश राय, हिमांशु सक्सेना, वरिष्ठ सदस्य बृजेन्द्र सिंह , राजेश चौरसिया, मोहन प्रकाश खरे,नरेन्द्र अग्रवाल,अरविन्द सक्सेना, कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी ,अमित पचौरी आदि ने न्यायमूर्ति श्री तिवारी को अवगत कराते हुए बताया कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय पुरानी तहसील कैम्पसमें भेज दी गई है। जिससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों कासामना करना पड़ रहा है। क्योकि जजी कैम्पस से तहसील काफी दूर है।रास्ते में अत्याधिक ट्रैफिक रहता है व बीच में झाँसी का सबसे व्यस्त इलाईटचौराहा है जो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है ।आये दिन एक्सीडेन्ट होते रहते हैं। उक्त न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले सारे अधिवक्ता कचहरी परिसर में बैठते हैं वउनमें से अधिकतर अधिवक्ता काफी वृद्ध अवस्था में है व उक्त अदालत में आने-जाने में समय लगने के कारण अधिवक्ताओं के कचहरी कैम्पस में मुकदमें भी प्रभावित होते हैं। इस सन्दर्भ मेंअधिवक्ताओं द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र दिये जा चुके हैं। लेकिन करीब दो वर्ष बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहींकी गयी है। उन्होंने अधिवक्ताओं व वादकारियों के हित में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय को पुरानी तहसील कैम्पस से पुनः कचहरी परिसर झाँसी में अति शीघ्र स्थापित कराये जाने की मांग की। अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया,जिस पर उन्होंने अति शीघ्र निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र शेखर शुक्ला,पूर्व सचिव केपी श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें