July 27, 2024

दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह 04 व 05 मार्च 2022 को आयोजित किया गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन सत्र में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.राजेश प्रकाश मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। सत्र 2021-22 की क्रीडा चैंपियन कुमारी साधना यादव व क्रीडा उपचैंपियन कुमारी संगीता कुशवाहा को मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी. बी. त्रिपाठी ने मेडल व ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ .स्वप्ना सक्सेना , विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. कन्हैया लाल सोनकर व डॉ. राजीव बबेले तथा जिला जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार तिवारी एवं विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के बी.पी.एड छात्र-छात्राएं (ऑफिसियल टीम) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुभा श्रीवास्तव द्वारा तथा आभार क्रीडा समारोह के संयोजक डॉ .अजय शंकर यादव ने किया ।कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति के सदस्यों सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें