July 27, 2024

दरोगा ने कोतवाल से लगाई गुहार,व्यापारी मांग रहा ढाई लाख रुपया

झांसी। शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा खाकी के नाम पर लाखों रुपया अकाउंट में ट्रांसफर कराने के ऑडियो प्रकरण में दरोगा ने शहर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए व्यापारी पर जबरन ढाई लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। फिलहाल शिकायती पत्र की कोतवाल ने गोपनीयता से जांच शुरू करा दी है।जानकारी के मुताबिक मानिक चौक में स्थित एक प्रतिष्ठान के जैन व्यापारी के मोबाइल पर पिछले कुछ माह पूर्व खंडेराव गेट चौकी प्रभारी के नाम से दर्जनों फोन गए और उन फोन पर व्यापारी और खुद को दरोगा बोलने वाले की खूब बात चीत हुई। बात चीत के दौरान व्यापारी ने कहा की मेरा पचास लाख रुपया कही फसा पड़ा है, इसे दिलवा दिया जाए जिस पर दरोगा के नंबर से गए फोन पर व्यापारी को बताया की आपका पूरा पैसा मिल जायेगा सभी को पकड़ने जा रहे आप मेरी पत्नी के अकाउंट में रुपए डाल दो। कईयों बार अकाउंट में व्यापारी ने रुपए ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर ढाई लाख रुपया अकाउंट में जमा हो गया। कुछ दिन बीतने के बाद जब व्यापारी के मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारी दरोगा खंडेराव गेट चौकी प्रभारी से मिला ओर कहा मेरे ढाई लाख रुपए वापस करो अगर मेरा काम नही हुआ। इधर दरोगा ने ढाई लाख रुपए लेने और व्यापारी से अपने मोबाइल से बात होने की बात से इंकार कर दिया। जिस पर व्यापारी और दरोगा में आपसी तनाव हो गया। इधर मामला गरमाता देख दरोगा ने शहर कोतवाल को शिकायती पत्र देकर बताया की किसी ने उसका मोबाइल नंबर हैक करके व्यापारी से ढाई लाख रुपया हड़प लिए ओर व्यापारी उसे परेशान कर रहा है। पुलिस उसकी मदद करने की कृपा करे। शहर कोतवाल ने शिकायती पत्र को मिनर्वा चौकी प्रभारी को जांच के लिए दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें