July 27, 2024

दस लाख से अधिक की नकदी पकड़ी

झांसी।ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व जीआरपी झांसी द्वारा 02 व्यक्तियों से नगद 1077400/- ( दस लाख सततर हजार चार सौ रुपए) की बरामदगी किए। शुक्रवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल झांसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के निर्देशों के अनुपालन में निरी. रेसुब पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन रविंद्र कुमार कौशिक एवम पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन व जीआरपी झांसी स्टाफ द्वारा संयुक्त रुप से संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म 04/05 से 02 व्यक्तियों को जो की ट्रेन नंबर 12707 से उतरे थे, शक होने पर पकड़ा तो उनके पास से नगद 1077400/-(10लाख 77 हजार4 सौ ) रुपए मिले, नगद रुपयों के बारे में स्पष्ट रूप से जवाब नहीं देने पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर पोस्ट पर लाए तथा इनकम टैक्स टीम झांसी को बुलाकर दोनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द किया गया *गए व्यक्तियों का विवरण निम्न प्रकार है:*-1) *सोनू खटीक पुत्र मुन्ना लाल खटीक उम्र 33 वर्ष निवासी कमालगंज सोजी राम का बाड़ा पीली कोठी के पीछे शिवपुरी थाना सिटी कोतवाली जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश*2) *पवन पुत्र मथुरा खटीक उम्र 32 वर्ष निवासी फिजिकल संजय कॉलोनी थाना फिजिकल जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश* *’कृत कार्यवाही’* दोनों व्यक्तियों को इनकम टैक्स टीम झांसी को सुपुर्द किया गया जहां दोनों के विरुद्ध जांच जारी है l *गिरफ्तार करने वाली टीमः-* *रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन टीम* 01. उप निरीक्षक हरिओम सिंह सिकरवार02. प्रधान आरक्षक अतुल कुमार सिंह03. आरक्षक साहिल04. आरक्षक विजय शर्मा *जीआरपी झांसी* 01. उप निरीक्षक नवीन कुमार02. आरक्षक ऋषि वर्मा

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें