July 27, 2024

मतगणना के दृष्टिगत मंडी में प्रवेश हेतु अधिकारियों तथा प्रत्याशी/एजेंट के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने के निर्देश

झांसी। जनपद झांसी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना कराए जाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भोजला मंडी का भ्रमण किया, उन्होंने स्ट्रॉंग की सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात की गई सीआईएसएफ एवं पुलिस बल की गई तैयारियों को देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224 -मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा भोजला मण्डी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना कार्य हेतु की जा रही तैयारियों को देखा, उन्होंने मौके पर विधानसभावार लगाई जा रही बैरिकेडिंग को और मजबूत करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम का स्वयं निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा वार स्ट्रांग रूम के पास अभिलेख रखने हेतु कक्ष व अधिकारी एवं कर्मचारी के लिए कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित रहे तथा अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग भी करते रहें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने भोजला मंडी में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों के लिए प्रवेश हेतु अलग से व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए ताकि मतगणना कार्मिकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी बैरिकेडिंग लगाई जाए उसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान की जाए। उन्होंने मतगणना स्थल तक आने वाले वाहनों की व्यवस्था को देखा, वाहनों के आने-जाने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने ईवीएम सुरक्षित स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक पहुंचाने के लिए मजबूत बेरीकेटिंग लगाए जाने के निर्देश दिए,ताकि कार्मिकों को भी कोई समस्या ना आने पावे। उन्होंने ईवीएम डिस्पैच के लिए बिंदुवार ड्यूटी लगाई जाने और जो स्टाफ है उसका आईडी कार्ड चेक करने के उपरांत ही उन्हें स्ट्रांग रूम में प्रवेश की अनुमति दें। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यदि प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी करने हेतु लिखित रूप से अपने एजेंट का नाम प्रस्तावित करते हैं तो उन्हें ईवीएम की निगरानी हेतु भोजला मंडी में नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा। राजनीतिक दल की एजेंट टेंट लगाकर ईवीएम की निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी की वीडियोग्राफी कराया जाना भी सुनिश्चित होगा। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी संजय पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, एसीएम शशि भूषण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, सचिव मंडी पंकज शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें