July 26, 2024

पूर्व की भांति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी : कैलाश साहू

झाँसी । नगर विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी कैलाश साहू ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के रेलवे वर्कशॉप, कचहरी, कोतवाली, सिंधी तिराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार, मालिनों का चौराहा, बड़ाबाजार, गाँधी रोड, सुभाषगंज, तलैया, ओरछा गेट में जनसंपर्क अभियान चलाया। क्षेत्रवासियों से डोर टू डोर संपर्क कर कैलाश साहू ने कहा कि पूर्व की भांति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रत्याशी कैलाश साहू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेताओं ने गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने का वादा किया था। लेकिन चुनाव के दौरान भी शहर की अधिकांश सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास तो हुआ है लेकिन सरकारी कागजों में हुआ है धरातल पर नहीं. कैलाश साहू ने कहा कि विकास के बल पर बसपा बहुत बड़े अंतर से पुनः विजयी पताका लहराएगी। उन्होंने कहा कि झाँसी विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में माहौल बसपा के पक्ष में है। कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में पुनः पूर्व की भांति भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।बसपा की नीतियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कैलाश साहू ने बताया कि बसपा सरकार ने समाज के पूर्व की भांति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। विधानसभा क्षेत्र में हुए मुख्य विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वे एक बार विधायक बन चुके हैं। पूर्व की तर्ज पर ही आगे भी विकास की गंगा बहाई जाएगी और क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। जनसम्पर्क के दौरान जिलाध्यक्ष साहू समाज धर्मेंद्र साहू, के.सी. साहू, भूपेंद्र आर्या, आफाक उर्फ़ मग्गी, आनंद साहू पूर्व पार्षद, अमजद खान, कय्यूम, संतोष राज वर्मा, नफीश शानू, रविंद्र ( लबली ) पार्षद, वाहिद मंसूरी, तवरेज मंसूरी, देवेंद्र अहिरवार, विक्की अहिरवार, चंद्रशेखर आजाद, संजीव फाइटर विधानसभा अध्यक्ष, अजय चौधरी, जमाल चौधरी, राहुल अहिरवार, रोहित अहिरवार, राज साहू, शिवम् चौधरी,मनोज कुमार, चन्दन वाल्मीकि, पंकज साहू, बृजकिशोर साहू, मोनू अहिरवार, राजकुमार साहू, अजय अहिरवार, शिवम् साहू, सागर साहू, संतोष वर्मा, राहुल पाल, सुनील साहू, अभिषेक साहू, जगदीश पुजारी, मुरारी साहू, सुनीता साहू, सीमा साहू, हुकुम रायकवार, मनोज अहिरवार, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सागर साहू आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें