July 27, 2024

एक हाथ में विकास की छड़ी दूसरे में बुलडोजर लेकर कार्य करेगी सरकार : योगी झांसी के रोड शो में मिले जन आशीर्वाद की सराहना की

सबसे पहले सबसे तेज पढ़े पूरी खबर

झांसी। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता को आश्वस्त किया की सरकार बनते ही अगले पांच साल फिर भाजपा सरकार एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे में बुलडोजर लेकर माफियाओं के खिलाफ कार्य करेगी। उत्तर प्रदेश में फिर विकास होगा और माफियाओं का लगातार खात्मा होगा। गुरुवार को झांसी में चुनावी विधान सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने मंच से सबसे पहले वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि, झलकारी बाई की जन्मभूमि और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को कोटि कोटि प्रणाम करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा की सांसद विधायक की बात पर रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मी बाई रखा और इसके बाद हमने अपनी महिला पीएसी बटालियन का नाम वीरांगना लक्ष्मी बाई कर दिया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र के नाम राज्य में एक स्पोर्ट्स सेंटर भी खुलने वाला है इसकी तैयारी शुरू हो गई। उन्होंने अपने चुनावी दौरे गिनाते हुए कहा की हमीरपुर राठ महोबा ललितपुर के बाद बुधवार की देर शाम झांसी में हुए रोड शो की तारीफ करते हुए कहा की झांसी में रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देख लगा था की यह है वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की नगरी जिसमे देश हित राष्ट्र हित के लिए सब एक साथ खड़े हो गए। उन्होंने कहा की जिन्होंने बुंदेलखंड को 70 वर्ष से पानी के लिए तरसाया बुंदेलखंड वासी उनकी जमानत जब्त करने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा जब सरकार बनते ही सबसे पहले 2017 में उन्होंने बुंदेलखंड का दौरा किया और पानी को लेकर संकट न हो इसके लिए कार्य योजना तैयार कर हर घर जल हर घर नल की योजना शुरू कराई। साथ ही नौजवानों को रोजगार के लिए न भटकना पड़े इसके लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और डिफेंस कोरोडोर का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा बुंदेलखंड में हर क्षेत्र में औद्योगिक स्थापित करना है। उन्होंने कहा सपा बसपा कांग्रेस में अवैध असलाह बनते थे, माफिया हावी थे, अराजकता के तांडव के चलते लोगों को पलायन करना पड़ता था। इन लोगों ने नौजवानों को तमंचा वादी बनाया। हम फेक्ट्री लगाकर बुंदेलखंड वासियों तोप का निर्माण करेंगे ताकि उसे चलाते वक्त जवान गर्व महसूस करे और वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई का वक्तव्य में अपनी झांसी नही दूंगी याद करके दुश्मन के अंदर घुसेड़ दे। उन्होंने कहा इस देश में हर घर नल हर घर जल की योजना के साथ भाजपा सरकार शुद्ध और आर ओ का पानी सभी को उपलब्ध कराएगी। साथ ही उन्होंने कहा की बुंदेलखंड में विकास हो रहा है अपराधी माफियाओं के लिए नहीं नौजवानो को रोजगार देने के लिए बहन बेटी को सम्मान देने के लिए व्यापारी की सुरक्षा देने के लिए। उन्होंने केंद्र ओर प्रदेश की योजनाओं प्रोयोजनाओ को गिनाते हुए दिव्यांग, वृद्ध, विधवाओं को दी जाने वाली पेंशन के आंकड़े भी गिनाए साथ ही उन्होंने कहा जनपद झांसी में पचास हजार से अधिक गरीब हर जाति के परिवार को निशुल्क आवास भाजपा सरकार ने दिए। किसानों को उनकी मेहनत का दो गुना दाम भाजपा सरकार ने दिलाया। उन्होंने कहा डिफेंस कोरिडोर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने दीजिए बुंदेलखंड का ही नही देश का नौजवान भी बुंदेलखंड रोजगार करने के लिए आयेगा और हर यहां नौजवान कहेगा मेरा बुंदेलखंड सबसे प्यारा सबसे अच्छा। उन्होंने महामारी को लेकर कहा जब भी कोई समस्या आती है तो सभी भाग जाते है जैसे महामारी में सपा कांग्रेस बसपा भाग गई। महामारी को देख बहन भाई तो देश छोड़ कर भाग जाते है। ऐसे में भाजपा सरकार सभी के साथ उस बुरे वक्त पर खड़ी रही। महामारी से बचाने के लिए जनता को फ्री उपचार, फ्री राशन, फ्री वेक्सिन दी। उन्होंने कहा जब मोदी सरकार ने वेक्सिन भेजी तो सपा कांग्रेस ने कहा वह मोदी वेक्सिन है और उसका विरोध किया। उन्होंने कहा अगर आज हम सब मिलकर बात कर रहे आपस में बैठ रहे है तो यह उसी मोदी वेक्सिन की वजह है।अगर वह मोदी वेक्सिन है तो उन्होंने जनता से कहा वोट भी मोदी को ही मिलेगा। उन्होंने कहा अगर वेक्सिन समय पर नहीं लगती तो स्थिति भया भय हो जाती। उन्होंने कहा जब भी कोई महामारी आती है तो सबसे ज्यादा मौत भूख से होती है। लोगों की जान बचाने के लिए भाजपा सरकार ने फ्री चावल, गेंहू, तेल नमक, दाल हर वर्ग हर समाज के लोगों को उपलब्ध कराया है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कहा की सपा सरकार में तमंचा वादी माफिया घूमते थे व्यापारियों को लुटते थे बहन बेटी सुरक्षित नही थी। लेकिन भाजपा सरकार में माफिया गायब हो गए बहन बेटी सुरक्षित है अब किसी व्यापारी को कोई गुंडा नही धमका रहा। उन्होंने कहा अब इंजीनियरिंग, नर्सिंग, बीए, बी कॉम सहित डिग्रिया करने वाले हर छात्र को भाजपा सरकार टेबलेट और स्मार्ट फोन तथा उसका खर्चा देगी। उन्होंने कहा भाजपा का संकल्प है व्यापारी की सुरक्षा, बेटी का सम्मान, दंगा मुक्त, भय मुक्त उत्तर प्रदेश। एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे हाथ में माफियाओं के लिए बुलडोजर रहेगा। उन्होंने जनसभा के माध्यम से बुंदेलखंड की 19 सीटों पर भाजपा को विजय और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री, सांसद, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्र, बबीना विधान सभा प्रत्याशी, भाजपा जिला मंत्री अमित साहू आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें