July 27, 2024

भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता- गण तुम्हें बुलाने को। 20 फरवरी को भूल ना जाना- मत डालने आने को

झांसी । जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद के समस्त सम्मानीय मतदाताओं से कहा कि आप अवगत है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 08.01.2022 को उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। जनपद झांसी में तृतीय चरण के अन्तर्गत जनपद की 222- बबीना, 223 – झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 20 फरवरी, 2022 को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के दौरान आपकी सुरक्षा तथा सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानीय मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत बहुमूल्य है, आपके एक-एक मत से मतदान की गरिमा बढ़ती है। अतः आपसे अपील की जाती है कि आप 20 फरवरी, 2022 को आपके कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारी एवं उनके परिवार वाले अपना बहुमूल्य मत देने अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर अवश्य जायें तथा मतदान दिवस को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाते हुए इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करें। साथ ही आप अपने परिवार के तथा गांव / मोहल्ले में आस-पास रहने वाले मतदाताओं को भी इस संबंध में जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने समस्त जनपद वासी मतदाताओं से एवं अधिकारियों से कहा कि मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में कोई भी मतदाता- गण मत देने से वंचित नही रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारी / तहसीलदार को जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सादर अपील करने के निर्देश के साथ कि बूथ लेबिल अधिकारी अपने बूथ के प्रत्येक परिवार से मतदान हेतु सादर अपील करना सुनिश्चित करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें