July 27, 2024

पुलिस को कमलेश यादव के हत्यारों के बाद अब चोरों से मिली चुनौती

झांसी। अभी पुलिस चर्चित कारोबारी कमलेश यादव की हत्या करने वाले आरोपियों तक पहुंची भी नही थी की पुलिस को अब उसके घर में चोरी की बरदात करने वालों ने चुनौती दे दी है।चोरों ने उसके सूने मकान में पीछे से सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कमलेश यादव की हत्या के बाद अब बंगले में चोरी:परिवार घर पर ताला लगाकर पैतृक गांव गया था, पीछे से चारों ने उड़ाया मालकमलेश यादव के घर में चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ करती पुलिस।झांसी में युवा कारोबारी कमलेश यादव (31) की गोली मारकर हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि बदमाशों ने अब कमलेश यादव के आलीशान बंगले में चोरी कर ली। परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर पैतृक गांव गए थे। पीछे से बदमाशों ने हाथ साफ कर लिया।चोरी हुए माल की जानकारी अभी पुलिस को नहीं दी गई। कमलेश यादव की पत्नी के आने के बाद ही पता लगेगा कि चोर क्या-क्या चुराकर ले गए। बता दें कि 25 दिन पहले ही कमलेश यादव का मर्डर हुआ था। अभी हत्यारे नहीं पकड़े गए।5 फरवरी को गांव गए थे परिजनचोरी के बाद कमलेश यादव के घर का मौका मुआयना करती पुलिस।एमपी के दतिया जिले के कमरोली गांव निवासी कमलेश यादव (31) पुत्र शोभाराम यादव फिलहाल झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सिजवाहा गांव में करौंदी माता के मंदिर के पीछे परिवार के साथ रहता था। उसका सिजवाहा में आलीशान बंगला था। हत्या के बाद पत्नी, दो बच्चे व अन्य परिजन रह रहे थे। 5 फरवरी को परिवार के सभी सदस्य पैतृक गांव कमरोली गए थे। पीछे से चोर वारदात को अंजाम दे गए।पीछे के रास्ते से घुसे चोरकमलेश यादव के घर में चोरी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।चोर कमलेश के मकान में पीछे के रास्ते से घुसे। कमरों और अलमारियों के ताले तोड़कर वे वारदात को अंजाम दे गए। मंगलवार दोपहर को कमलेश का भाई राजेश यादव घर पहुंचे तो मैन गेट का ताला लगा था। जब वे ताला खोलकर अंदर गए तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। बदमाश सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए।डॉग स्क्वायड को बुलायाकमलेश यादव की 14 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।रक्सा थाना के एसओ ने बताया कि एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी समेत अन्य अफसरों ने मौका मुआयना किया। मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया था। कमलेश की पत्नी अभी नहीं आ पाई। उसके आने के बाद पता चलेगा कि क्या माल चोरी हुआ है। राजेश की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।हत्या ट्रेस नहीं, अब चोरी भी मुसीबत25 दिन बाद भी पुलिस कमलेश यादव के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।युवा कारोबारी कमलेश यादव की हत्या का पुलिस 25 दिन बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है और अब चोरी पुलिस के लिए मुसीबत बन गई है। 14 फरवरी की रात को कमलेश यादव की गोली मारकर हत्या हुई थी। भीषण ठंड में जनपद के बड़े से बड़े जांच अफसरों के पसीना छूट गया, लेकिन अब तक केस ट्रेस नहीं हो पाया

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें