July 27, 2024

सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को वितरित किये प्रमाण पत्र

झाँसी । अक्षय जन सेवा समिति द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे सिलाई, कड़ाई कार्यक्रम का समापन हो गया। इसमें करीब पांच दर्जन महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए।जिसमे मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा कि पत्नी पूनम शर्मा व डीडीओ सुनील कुमार के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र सौंपे। मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शर्मा ने महिलाओं के विकास को समाज का प्रतिबिंब बताते हुए उन्होंने कई प्रेरणादायक बातें कहीं। वही समिति की अध्यक्ष सविता ने बताया कि समिति द्वारा चलए जा रहे तीन माह के शिविर में करीव दो दर्जन बालिका व महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा.उन्होंने बताया की में शिविर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है ।संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर अरुण कुमार पचौरी, सविता पचौरी, ज्योति अग्रवाल, संजीव शर्मा, सीमा शर्मा, विवेक गोस्वामी, अनिल जायसवाल, आशा यादव, नमन गोस्वामी, ई. मयंक श्रीवास्तव, योगेश तिवारी, अनिल विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन इंजी मयंक श्रीवास्तव व आभार विवेक बाजपेयी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें