July 27, 2024

वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष पर कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

झांसी। आज का दिन वर्ल्ड कैंसर डे के नाम से मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में वीरांगना क्लब झॉसी जो 5 सालो से झॉसी और झॉसी के आस-पास के क्षेत्रों में कैंसर बीमारी के रोकथाम उपचार और लक्ष्णों के बारे में जागरूकता फैला रहा हैं और आज के दिन उन्होने ेकैंसर बीमारी के ऊपर एक संगोश्ठी का आयोजन किया जिसमें संस्था के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कैंसर बीमारी के विषय में बताया और सरकारी मदद् और भारत के कैंसर अस्पतालों के बारे में वहॉ पर मौजूद लोगो को बताया और उन्होने कहा कि भारत में ऐसे बहुत सारे कैंसर हॉस्पिटल है जो गरीवों का उपचार मुफ्त में करते हैं जैसे टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई आदि, उन्होने आगे कहा हलाकि राजकीय सरकार तथा केंद्र सरकार भी कैंसर बीमारी लड़ने मैं जनता के लिए कई तरह की मदद कर रही है जिसे ट्रैन मैं कैंसर के मरीज़ के किराये मैं कमी और इलाज़ के लिए आर्थिक मदद फिर भी संस्था सरकार से प्राथना करती है की कैंसर मरीज़ो के लिए और आधुनिक अस्पताल खोले जाये बिशेषकर बुंदेलखंड मैं कैंसर के इलाज़ के लिए जल्द ही एक आधुनिक अस्पताल खोला जाये कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समाजसेवी श्री दीपक कष्यप ने कहा कैंसर बीमारी होने पर घवरायें नही, पूरा परिवार रिष्तेदार मिलकर योजना बनायें और डटकर मुकाबला करे और कैंसर बीमारी को हरायें। संगोश्ठी में मौजूद वसीम शैख़ जी ने कहा सही खान-पान और जीवन में अनुषासित रहकर कैंसर बीमारी को हराया जा सकता हैं। आज संगोश्ठी में कैंसर बीमारी की जानकारी हेतु एक पोस्टर प्रक्षेपण किया गया जो गली चौराहा, सरकारी और गैर सरकारी स्थलो पर लगाया जायेंगा जिसको पढकर लोग कैंसर बीमारी की रोक थाम उपचार और लक्ष्णों की जानकारी प्राप्त कर सकेगे। संगोश्ठी में मौजूद लोगो ने शपथ ली कि वे जीवनभर गुटखा, व धूम्रपान या अन्य नशीले पर्दाथो का इस्तेमाल नही करेंगें और कैंसर बीमारी से लडने के लिये जनता को जागरूक करेंगें। संगोश्ठी में मौजूद एडवोकेट अभिनव अग्रवाल, एडवोकेट प्रदीप झा, श्री पवन शर्मा, श्री अभिशेक शर्मा, सचिन साहू, रामकुमार कुषवाहा, अंकेष अग्रवाल, संन्तोश श्रृगीरिशी, जे0के0 वर्मा सभी उपस्थित रहें। अन्त में मोहम्मद इम्तियाज, ने सभी लोगो का आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें