झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछा भांवर में रहने वाले सिपाही के घर देर रात चोरों ने धाबा बोलकर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना आज सुबह घर पहुंचे परिजनों ने घटना देखने के बाद पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिला ललितपुर में पुलिस लाइन तैनात सिपाही दिनेश अपने परिवार के साथ कोछा भांवर सिमलिया में रहते है। दिनेश ललितपुर में ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार को उसके बच्चे ओर पत्नी घर पर ताला लगाकर सीपरी बाजार स्थित पाल कॉलोनी निवासी रिश्तेदार के यहां आयोजित जन्मदिवस समारोह में गए थे। आज सुबह जब घर लौट कर आए तो देखा घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, छत के रास्ते के दरवाजा टूटा पड़ा था। अलमारी और बक्से के ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे पांच हजार की नकदी, एक सोने का हार, मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी, कान के टॉप्स आदि गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने छत के दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी कर घटना को अंजाम दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


