झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास एक हॉस्पिटल में नकाबपोश दबंगों द्वारा डॉक्टर पर किए गए हमले की घटना को तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चार हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर पीड़ित डॉक्टर ने शोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मैने सुना था कि पुलिस सहयोग करती है, लेकिन आज पहली बार मुझे जरूरत पड़ी ओर सूचना दी। जिस पर पुलिस तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा इसके लिए झांसी एसएसपी, ओर उनकी टीम को थैंक्यू ओर देख भी लिया कि पुलिस पीड़ित की मदद करने को कितनी संवेदनशील है। आपको बता दे कि मेडिकल कॉलेज के समीप बने ऋषि संजीवनी हॉस्पिटल में सोमवार को भर्ती किसी मरीज के बिल पेमेंट को लेकर हुए झगड़े के बाद नकाबपोश दबंगों ने हॉस्पिटल में घुसकर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर सुखदीप पर हमला कर मारपीट की थी। इस घटना का शोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस मामले को एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गंभीरता से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट, सर्विलेंस ओर नवाबाद पुलिस को लगाया था। आज पुलिस टीमों ने इस घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






