झांसी। मां अम्बे होंडा शिवपुरी रोड झांसी में होंडा बाइक एंड स्कूटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल मैनेजर शशांक राजदान सान, एव होंडा बाइक स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर बृजेश उपाध्याय सान, एरिया इंचार्ज विनोद वुधोली, शुभम तिवारी डायरेक्टर केएल मिश्रा के द्वारा स्कूटर एक्टिवा एच स्मार्ट की लॉन्चिंग की गई। इस दौरान उन्होंने बताया की हमेशा अग्रणी स्थिति बरकरार रखते हुए होंडा एक्टिवा अपनी आकर्षक अपील के साथ देश के सभी आयु के वर्गो के राइडर को लुभाती रही है। पिछले दो दशकों के दौरान ब्रांड एक्टिवा ने सिर्फ तकनीकी बदलाव से होकर गुजरी है। बल्ली हर नए अपडेट के साथ पहले से अधिक सर्प डेढ़ी ओर आकर्षक अपील देती रही है और एक्टिवा ने अपने साथ में जनरेशन के साथ जिसका नाम एच स्मार्ट जिसमे आलोप व्हील, एवम स्मार्ट की 2023 एच स्मार्ट के साथ हमे खुशी है कि हम एक्टिवा को नए सांतवे अवतार में लेकर आए जो स्मार्ट की के एवम रिमोट के साथ उपभोक्ताओं से बेजोड़ आकर्षक का वादा करती है। एक्टिवा एच स्मार्ट frant से लेकर रियर में ग्रेब रियल तक लग्जरी का बेहतरीन तालमेल है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






