Home उत्तर प्रदेश श्री बागेश्वरधाम सरकार के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब- श्री बागेश्वर धाम सरकार...

श्री बागेश्वरधाम सरकार के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब- श्री बागेश्वर धाम सरकार के झांसी शिष्य मंडल ने किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन, जलाया गया श्याम मानव का पुतला – कई हिंदूवादी संगठनों ने दिया समर्थन, प्रदर्शन में हुए शामिल

30
0

झांसी। परम पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार महाराज जी के समर्थन में रविवार को झांसी महानगर के ह्रदय स्थली इलाइट चौराहे पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया। सरकार के समर्थन में उमड़े जनसैलाब ने श्याम मानव का पुतला दहन भी किया। सभी भक्तों ने श्री बागेश्वर धाम के समर्थन में जोरदार जयकारे भी लगाए। इस प्रदर्शन को कई हिंदूवादी संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए विरोध के दौरान अपनी उपस्थिति उपस्थिति दर्ज कराई। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित “बागेश्वर धाम”, जो स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश – विदेश में प्रसिद्ध है। कई तपस्वियों की दिव्य भूमि है बागेश्वर धाम, जहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं। यहां बालाजी महाराज एक अर्जी के माध्यम से सुनते हैं आपकी समस्या और धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज, जिसे दुनिया बागेश्वर धाम सरकार के नाम से संबोधित करती है, के माध्यम से समाधान करवाते हैं।लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार विश्व विख्यात परम पूज्य श्री बागेश्वर धाम सरकार को कुछ हिंदू धर्म विरोधी शक्तियों द्वारा बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के बारे में गलत टिप्पणियों की जा रही है। उनकी भक्ति और शक्ति को बेवजह चैलेंज किया जा रहा है। इस कारण परम पूज्य सरकार के सभी देसी विदेशी भक्तों में रोष का माहौल व्याप्त है। रविवार को झांसी शिष्य मंडल के सभी सदस्यों ने इलाइट चौराहे पर सरकार के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। तो वही श्री बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उमड़े जनसैलाब ने श्याम मानव का पुतला भी दहन किया। इस प्रदर्शन को कई हिंदूवादी संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए विरोध के दौरान अपनी उपस्थिति उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here