Home उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया से मुलाकात कर झांसी की युवती के साथ धोखाधड़ी कर...

सोशल मीडिया से मुलाकात कर झांसी की युवती के साथ धोखाधड़ी कर हड़पे रुपए

24
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र दरीगरान कुo शगुफ्ता ने आज एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की इंस्टाग्राम से वार्ता कर कानपुर निवासी ए०आर०फिल्म स्टूडियो के डायरेक्टर अविनाश राउत से मुलाकात हुई जिसमे उसने मेल आई0डी0 krishnasumeet@yahoo.com से दिनांक 27.11.2022 को आफर दिया कि कल्याण ज्वैलर्स की तरफ से ज्वैलरी शूट के लिये बतौर माडलिंग करने के लिये दिनांक 30.11.2022 को एच0टी0 स्टूडियों कानपुर बुलाया था उसके एवज में प्रार्थिया से ज्वैलरी सिक्योरिटी व एडवांस पेमेन्ट के रूप में 32710 /- रूपये की मांग की गयी जिस पर प्रार्थिया द्वारा दिनांक 27.11.2022 को 15340 /- रूपया गूगलपे द्वारा मोबाईल नं0 8977507739 पर उसी दिनांक 27.11.2022 को गूगूलपे द्वारा मोबाईल नं0 8977507739 पर 5390 /- रूपये किया फिर दिनांक 28.11.2022 को 2980/- रूपया मोबाईल नं0 8977507739 तथा दिनांक 05.12.2022 को 9000/- रूपया मोबाईल नं० 8977507739 पर कर दिया आज दिनांक 06.12.2022 को जब प्रार्थिया द्वारा उक्त मोबाईल नं0 8977507739 पर फोन किया गया तो अविनाश राउत प्रार्थिया का फोन नही उठा रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया से कूटरचना कर फर्जी आई०डी० व फर्जी ईमेल भेजकर धोखा घड़ी गुमराह करके 32710 /- रूपया हड़प लिया है। प्रार्थिया ने एसएसपी से कानूनी कार्यवाही की मांग की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here