Home Uncategorized अन्ना की दूषित सामग्री और किशन का प्रतिबंधित पेठा लूट रहा रेलवे...

अन्ना की दूषित सामग्री और किशन का प्रतिबंधित पेठा लूट रहा रेलवे को, फिर भी जिम्मेदार मौन

19
0

झांसी। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे मंडल में माफिया अन्ना और किशन यादव का अवैध प्रतिबंधित सामग्री बेचने और अवैध बैंडरिंग कारोबार का मकड़ जाल वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन और पूरे मंडल पर फैला हुआ है। यह दोनो माफिया रेलवे को प्रतिदिन लाखों करोड़ो के राजस्व की हानि तो पहुंचा ही रहे है, साथ ही यात्रियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद सुरक्षा बल और जिम्मेदार मौन बने बैठे।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे मंडल ग्वालियर दतिया उरई बांदा तक ट्रेनों और स्टेंशनों पर अवैध प्रतिबंधित दूषित सामग्री अन्ना माफिया और किशन यादव द्वारा प्रतिबंधित पेठा ट्रेनों में अवैध बैंडरों से बिकवाए जा रहे है। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद सुरक्षा बल जीआरपी और जिम्मेदार अफसर सब कुछ जानकार अनजान बने रहते है। सूत्र बताते है अन्ना और किशन यादव अपने अवैध कारोबार का मिलने वाली रकम से जिम्मेदारों को खामोस बने रहने के लिए चढ़ावा भी चढ़ाता है। जिम्मेदारों द्वारा अवैध कारोबार को हरी झंडी देने से यात्रियों के स्वास्थ्य के खिलबाड़ तो हो ही रहा साथ ही रेल प्रशासन को यह दोनो माफिया लाखों करोड़ो रुपए के राजस्व की हानि पहुंचा रहे। इन माफियाओं की सह पर बेखौफ अवैध बैंडर थैलों में प्रतिबंधित पेठा और प्रतिबंधित खाद्य दूषित सामग्री लेकर बेचते है, यही नहीं मंडल में आने वाले स्टेशनों पर भी दिन रात दौड़ते नजर आते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here